नदियों में सिल्ट जमा होने से चीला पावर हाउस में विद्युत उत्पादन ठप

0
1236
उत्तराखंड
file

हरिद्वार, पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के चलते सूबे में जल विद्युत उत्पादन प्रभावित हुआ है। गंगा नदी में सिल्ट की मात्रा बढ़ने से चीला जल विद्युत गृह में बिजली उत्पादन ठप रहा। इसके साथ विभाग परियोजना की ओर पानी की सप्लाई भी रोक दी है।

पिछले दिनों से पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया। साथ ही इन नदियों में भारी मात्रा में सिल्ट भी आ रही है। इस कारण विद्युत उत्पादन के लिए बैराज से चीला पावर हाउस को जाने वाली गंगा नदी के पानी की सप्लाई रोकनी पड़ रही है। जिससे चीला पावर हाउस को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सामान्य स्थिति में चील पावर हाउस में रोजाना करीब 267 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जाता है। पहाड़ों में बारिश के चलते नदी में काफी मात्रा में सिल्ट आ रहा है। पावर प्लांट की क्षमता 400 पार्ट पर मिलियन (पीपीएम) सिल्ट सहने की है। लिहाजा, सिल्ट की मात्रा अधिक होने पर विद्युत उत्पादन ठप किया गया है।