देहरादून में सोना-चांदी में गिरावट

0
454
Gold and silver biscuits
देहरादून, स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की नरमी रुख के चलते देहरादून सर्राफा में सोने चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज दर्ज की गई। शुद्ध सोना 300 रुपये उतरकर 34,500 रुपये पर आ गया। चांदी भी 200 रुपये टूटकर 39,000 प्रति किलो दर्ज की गई।
देहरादून सर्राफा में शनिवार को सोने चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। आभूषण विक्रेताओं की मांग कम पड़ने के चलते पीली धातु सोना 300 रुपये घटकर 34,500 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई। ​औदयौगिक इकाइयों और चांदी निर्माताओं के घटते रुझान के चलते चांदी के भाव भी नरम रहे। जिससे चांदी 200 रुपये प्रति किलो कमी के साथ 39000 रुपये पर आ गया। चांदी सिक्का 500 और चांदी तोला 400 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ स्थिर बना हुआ है।
देहरादून सर्राफा में सोना चंदी का भाव :
24 कैरेट सोना : 34,500 रुपये प्रति दस ग्राम
22 कैरेट (हॉलमार्क) : 32,700 रुपये प्रति दस ग्राम
18 कैरेट (हॉलमार्क) : 28,250 रुपये प्रति दस ग्राम
14 कैरेट (हॉलमार्क) : 22,250 रुपये प्रति दस ग्राम
गिन्नी : 28270 रुपये प्रति आठ ग्राम
चांदी : 39000 रुपये प्रति किलो
चांदी सिक्का : 500 रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी तोला : 400 रुपये प्रति दस ग्राम