सिंबा का जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

0
610

नई दिल्ली,  साल 2018 की आखिर फिल्म सिंबा ने दूसरे हफ्ते भी जबरदस्त कमाई का सिलसिला जारी रखते हुए रिलीज के दूसरे सोमवार को छह करोड़ से अधिक की कमाई कर यह फिल्म अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच गई है।

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रनवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी सोमवार को 6 करोड़ 16 लाख रुपये की कमाई की। वहीं इस फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस में अब तक कुल कमाई 196 करोड़ 80 लाख रुपये हो गई है। आज मंगलवार के कलेक्शन के साथ 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। पद्मावत और संजू के बाद सिंबा 200 करोड़ का कलेक्शन करने वाली तीसरी फिल्म होगी।

सिंबा फिल्म ने 20 करोड़ 72 लाख रुपये से ओपनिंग की थी और पहले वीकेंड में 75 करोड़ 11 लाख रुपये का बिज़नेस किया। पहले हफ़्ते में 150 करोड़ 81 लाख रुपये और दूसरे वीकेंड में 39 करोड़ 83 लाख रुपये का कलेक्शन किया। सिंबा के जबरदस्त प्रदर्शन ही रणवीर सिंह 100 करोड़ क्लब में चौथी बार, सारा अली खान की पहली बार और रोहित शेट्टी की 8वीं बार एंट्री होगी।

सिंबा, संग्राम भालेराव नाम के एक घूसखोर पुलिसवाले की कहानी है, जो शहर के डॉन के साथ मिलकर काम करता है। सिंबा, तेलुगु फिल्म ‘टेम्पर’ का हिंदी रिमेक है। टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया था। फिल्म को बनाने में करीब 85 करोड़ रुपये की लागत आई। सिंबा को देशभर में 4020 स्क्रीन्स में और ओवरसीज़ में 963 रिलीज़ किया गया है।