इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही कंगना की विवादों में रही ‘सिमरन’ को सेंसर बोर्ड से भी जूझना पड़ा। खबरों के मुताबिक, दस कट्स के बाद इस फिल्म को यूए सार्टिफिकेट जारी किया गया है। बताया जाता है कि फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने इन कट्स को स्वीकार कर लिया है।
कंगना की ये फिल्म मीडिया की सुर्खियों में रही। पहले इस फिल्म में लेखन के क्रेडिट्स को लेकर फिल्म के लेखक अपूर्वा साहनी के साथ विवाद हुआ। कंगना को इस फिल्म में सह लेखक का क्रेडिट दिया गया है, जिसका अपूर्वा ने विरोध किया था।
इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कंगना ने मीडिया के साथ बातचीत में विवादित बयानों की झड़ी लगा दी। रितिक रोशन से लेकर आदित्य पंचोली और करण जौहर से लेकर महिला आयोग तक सभी को खरी खोटी सुनाने वाली कंगना ‘सिमरन’ में एक बिंदास गुजराती लड़की का रोल कर रही हैं, जो अमेरिका में रहती है। ‘सिमरन’ के बाद अगले साल अप्रैल में कंगना की रानी लक्ष्मी बाई को लेकर बन रही फिल्म रिलीज होगी।