सिंधु,साइना,मारिन और श्रीकांत होंगे इंडियन ओपन 2018 के मुख्य आकर्षण

0
937

(नई दिल्ली) सिंधु,साइना,मारिन और श्रीकांत एक फरवरी 2018 से शुरू होने वाले योनेक्स-सनराइज डॉ.अखिलेश दास गुप्ता इंडियन ओपन 2018 के मुख्य आकर्षण होंगे। 04 फरवरी तक चलने वाले इस प्रतियोगिता के क्वालीफायर मुकाबले मंगलवार की शाम से यहां सिरी फोर्ट कांम्पलेक्स में खेले जाएंगे।

35 हजार डॉलर ईनामी यह प्रतियोगिता पहली बार भारत में वर्ष 2011 में इंडियन ओपन के नाम से खेला गया था। इस बार इस प्रतियोगिता का नाम देश में बेंडमिंटन के खेल को प्रसिद्दी दिलाने वाले भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के पूर्व अध्यक्ष स्व. डॉ.अखिलेश दास गुप्ता के नाम पर रखा गया है।

सिंधु प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरूआत गुरूवार को डेनमार्क की नतालिया रोहडे के खिलाफ करेंगी। वहीं, साइना नेहवाल डेनमार्क की ही सोफी डहल के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगी।

पुरूष वर्ग में भारत के शीर्ष वरीय खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत अपने अभियान की शुरूआत हांग कांग के ली चुक यीयू के खिलाफ करेंगे। जबकि एचएस प्रणय क्वालीफायर से भिड़ेंगे। पहले दौर में बी साई प्रणीत इंग्लैंड के राजीव ओसफ से भिड़ेंगे। पी कश्यप डेनमार्क के हेन्स क्रिश्चियन और अजय जयराम इंडोनिशिया के टॉमी सुगिआर्टो से पहले दौर में भिड़ेंगे।