सुनिधि के घर अगले साल आएगा ‘नया मेहमान’

0
577

सोमवार को अपना 35वां जन्मदिन मना रही मशहूर पार्श्व गायिका सुनिधि चौहान को लेकर खबर है कि वे जल्दी ही मां बनने जा रही हैं। उनके पिता ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि इस वक्त सुनिधि पांच महीने की गर्भवती हैं और अगले साल जनवरी में उनके घर एक नया मेहमान आने वाला है, ये उनकी पहली संतान होगी।

15 अप्रैल 2012 को सुनिधि चौहान की शादी संगीतकार हितेश सोनी के साथ हुई थी, ये उनकी दूसरी शादी थी। सुनिधि चौहान की पहली शादी सन् 2002 में डांस डायरेक्टर बॉबी खान के साथ हुई थी, लेकिन जल्दी ही दोनों के बीच अलगाव हो गया था। बताया जाता है कि सुनिधि चौहान इन दिनों अपने घर में ही रहती हैं और सब काम घर से ही कर रही हैं।

सुनिधि चौहान को सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ही एक वीडियो अपलोड करके बधाई देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया। बतौर गायिका सुनिधि के प्रसिद्ध गानों में धूम का टाइटल गीत, विशाल भारद्वाज की फिल्म ओंकारा का बीड़ी जलाइले, धूम 03 में कमली… और फिल्म फिजां का गाना- महबूब मेरे मेरी आंखों से….. प्रमुख माने जाते हैं।