‘मां तुझे सलाम’ नृत्य, गीत प्रतियोगिता 15 को

0
662

देहरादून,  राष्ट्रीय पर्वों के आते ही लोगों में राष्ट्र भक्ति भरने के लिए तमाम आयोजन प्रारंभ हो जाता है। ऐसा ही एक आयोजन अनंत म्यूजिक एंड डांस अकादमी द्वारा किया जा रहा है। इस संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘मां तुझे सलाम’ नृत्य व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 15 अगस्त को आइएसबीटी स्थित सिटी जक्शन माल में किया जा रहा है।

सोमवार को प्रेस क्लब में जानकारी देते हुए आयोजिका एवं निर्देशिका ज्योति गुलाटी ने बताया कि यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण आयोजन है। ज्योति गुलाटी के अनुसार अंनत म्यूजिक एंड डांस अकादमी कला संगीत व नृत्य का प्रशिक्षण केन्द्र है। यह अकादमी उत्तराखण्ड के प्रतिभाशाली बाल एंव व्यस्क कलाकारों के प्रोत्साहन के लिये इस प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन करती है। इन प्रतियोगिताओं की श्रंखला में अकादमी द्वारा ‘मां तुझे सलाम’ का आयोजन किया गया है। बताया कि इस प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते है जिसका पंजीकरण किया जायेगा।