गीता भवन में भजन गायन प्रतियोगिता 12 से

0
719

देहरादून,सनातन धर्म धर्मार्थ समिति गीता भवन एवं सनातन धर्म कन्या अन्तर कॉलेज द्वारा कृष्णा जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भजन गायन प्रतियोगिता 12 अगस्त से शुरू होगा। फाइनल राउंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुख्य अथिति के रूप में सम्मलित होंगे एवं विजेताओ को पुरस्कृत करेंगे।

राकेश ओबेरॉय ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि संस्था युवा पीढी में धर्म एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन कर रही हैं, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शहर के सभी धर्म और वर्गों से आने वाले उन युवा कलाकारों को प्रोत्साहित कर सही मंच प्रदान करना हैं जो भजन गायन में रूचि रखते हो।भजन प्रतियोगिता का फाइनल राउंड का ग्रैंड फिनाले एक भव्य कार्यक्रम के रूप में देहरादून शहर में सर्वे चौक स्थित आई आर टी डी ऑडिटोरियम में 25 अगस्त को दोपहर 3 बजे से आयोजित किया जायेग। फ़ाइनल राउंड में हर वर्ग से तीन विजेताओ को चुना जायेगा।

भजन गायन प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जा रही है भजन गायन प्रतियोगिता का प्रथम चरण 12 अगस्त को गीता भवन मंदिर के परिसर में आयोजित किया जायेगा। जिसमे प्रतियोगियों का रजिस्ट्रेशन होगा, जिसके पश्चात् ऑडिशन राउंड होगा, ऑडिशन राउंड में प्रतियोगियों को निर्नायको के सामने भजन की प्रस्तुति देनी होगी। इस राउंड में चुने हुए प्रतियोगी को सेमी फाइनल राउंड में भजन की प्रस्तुति देनी होगी। सेमी फाइनल राउंड 19 अगस्त को गीता भवन में आयोजित किया जायेगा। प्रतिभागी व्यावसायिक संगीतकार एवं संगीत अध्यापक नहीं होगा चाहिए।

भजन प्रतियोगिता के तीनो वर्गों के विजेताओ को 3 वरिष्ठ निर्णायको द्वारा चुना जायेगा। प्रथम चरण में प्रतिभागियों द्वारा किसी भी वाद्य यंत्र का प्रयोग नहीं किया जायेगा। कोई भी फ़िल्मी भजन स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में विभाजित की जाएगी जिसमे ग्रुप ए-आयु सीमा 8 वर्ष से 12 वर्ष, ग्रुप बी – आयु सीमा 13 वर्ष से 18 वर्ष एवं ग्रुप सी – आयु सीमा 19 वर्ष से 25 वर्ष होगी।