सिसौदिया ने टिहरी में किया चुनाव प्रचार

0
575
सिसौदिया

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने जनपद टिहरी मे पहुंचकर आप उम्मरदवारों के लिए डोर-टू-डोर जाकर वोट मांगे। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आप की सरकार आने पर दिल्ली जैसी सुविधायें गारंटी के साथ उत्तराखंड के लोगों को दी जायेंगी।

टिहरी के भेटूरी गांव सहित, नई टिहरी बौराड़ी, चंबा व कुट्ठा गांव जाकर सिसोदिया ने लोगों के बीच जाकर सीधी मुलाकात की। आप प्रत्याशी त्रिलोक सिंह नेगी के लिए वोट मांगे। कहा कि ईमानदार सोच व नीयत के साथ आप उत्तराखंड के लिए काम करेगी। उनकी झाड़ू वाली पार्टी करप्शन को साफ करने का काम करेगी। उत्तराखंड के लोगों को उनका हक दिलाने का काम किया जायेगा। जिस मकसद से उत्तराखंड बनाया गया था, वह अभी भी पूरा नहीं हुआ है। जिसे केजरीवाल की सरकार पूरा करेगी। आप ने जैसे दिल्ली वालों के साथ वादा निभाया है, वैसे ही उत्तराखंड के लोगों से किये वादे हरहाल में पूरा होंगे। ईमानदारी छवि का सीएम का चेहरा अजय कोठियाल के बनाया गया है। जो उत्तराखंड के दर्द को समझते हैं और उत्तराखंड के विकास के लिए एक बड़ा विजन रखते हैं।