(ऋषिकेश) अपने घरों से दूर देश की सीमाओं पर काम करने वाले जवानों के लिए रक्षाबंधन का विशेष महत्व होता है। लेकिन सेना की नौकरी में परिवार से दूर रहना पड़ता है। संस्कार परिवार और आजीविका एजुकेशन सोसायटी देहरादून की बहनों ने डोईवाला के बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचकर सेना के जवानों को राखी बांधी।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष योगी विपिन जोशी ने कहा कि देश की सेवा सर्वोपरि है और हमारे जवान त्योहारों पर घर परिवार से दूर रहते हैं तो उनको इस कमी का एहसास ना हो बहनों ने अपने हाथों से बनाई गई राखी जवानों की कलाइयों पर बांधी है और जवानों के दीर्घायु होने की कामना करी है।
वहीं बीएसएफ के कमांडेंट राजकुमार नेगी ने कहा कि जवान अपने परिवार से दूर रहकर देश की सेवा में लगे हैं तो उनके लिए बहनों द्वारा बाँधि गई राखी जवानों को बहनों की कमी का अहसास नही होने देती ओर जवानों के लिए भी यह खुशी का पल है ।