छात्रवृत्ति घोटालाः पूर्व समाज कल्याण अधिकारी गीता राम गिरफ्तार

0
629
Scholarship scam in ITI and madarsa
File Photo
उत्तराखंड के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी गीता राम नौटियाल को एसआईटी ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए गीता राम नौटियाल ने खूब हाथ पैर मारे लेकिन उनको चारों तरफ से निराशा हाथ लगी। एसआईटी ने पुख्ता सबूतों के आधार पर गीताराम नौटियाल के घर की कुर्की आदेश तक ले लिया। लेकिन इससे पूर्व ही आरोपित गीताराम नौटियाल खुद ही एसआईटी के सामने सरेंडर हो गया जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई पूरी की।
उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाले की गर्माहट छाई हुई है। घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने 13 कॉलेज संचालकों की गिरफ्तारी की तथा 12 कॉलेजों की जांच पूरी कर ली है। इसी क्रम में हरिद्वार के तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी गीता राम नौटियाल को एसआईटी ने आरोपित बनाया था। जिसके बाद पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसा। लेकिन अपनी मजबूत पकड़ के चलते गीताराम नौटियाल कानूनी दांव पेच दिखाता रहा। आखिरकार एसआईटी ने गीता राम नौटियाल की गिरफ्तारी कर ली है।