जमीन की धोखाधड़ी में एसआईटी ने शुरू की जांच

0
687

देहरादून, सहसपुर थाना पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी के मामले में हाथी बड़कला निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसआईटी से की थी। एसआईटी की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए, जिस आधार पर सहसपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस केे अनुसार, पीड़ित जगदीश चंद्र भट्ट पुत्र स्व. बलराम भट्ट निवासी लेन-16 इंद्रप्रस्थ अपर नत्थनवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून को चंद्रमोहन सिंह गुंसाई पुत्र मंगल सिंह गुंसाई निवासी हाथीबड़कला थाना कैंट ने 30 जुलाई 2012 को ग्राम छरबा में करीब छह बिस्वा जमीन दिखाई। जिसका 4.70 लाख रुपये में अनुबंध हुआ।

पीड़ित को आरोपी ने बताया कि उसका मूल स्वामी के साथ अनुबंध हो रखा है और आश्वासन दिया कि वह जल्द ही भूमि का विक्रय पत्र पीड़ित के हक में करा देगा, लेकिन पैसे लेने के बाद भी वह मामले को टालता रहा और पैसे भी नहीं लौटाए, जिस पर पीड़ित ने एसआईटी से शिकायत की थी। थानाध्यक्ष पंकज देवरानी ने बताया कि एक उपनिरीक्षक को जांच सौंपी गई है। जांच के तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।