आईएसबीटी में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में बैठाई एसआईटी जांच, एसएसपी खुद करेंगे निगरानी

0
372
ठगी
FILE

आईएसबीटी में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना की विवेचना के लिए एसएसपी अजय सिंह ने एसआईटी जांच बैठाई है। जल्द ही पुलिस आरोपितों को रिमांड पर ले सकती है। साक्ष्य के आधार पर आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

दरअसल, आईएसबीटी में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के संबंध में पटेल नगर थाना पर पंजीकृत पाक्सो अधिनियम के अभियोग में प्रकरण की संवेदनशीलता व अभियोग की गुणवत्तापूर्ण विवेचना के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। एसएसपी ने बताया कि दिल्ली से देहरादून तक बस चलने से बस के बीच में रुकने और ढाबा आदि से लेकर आईएसबीटी तक की फुटेज लेने के लिए सर्विलांस टीम लगाई गई है। पुलिस जल्द आरोपितों का कस्टडी रिमांड ले सकती है।

एसएसपी ने एसआईटी में नियुक्त सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त अभियोग के सभी पहलुओं पर गहन विवेचना कर घटना में शामिल सभी आरोपितों के विरुद्ध प्रभावी एवं सुसंगत साक्ष्य एकत्र किया जाए। साथ ही साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय में भी आरोपितों के विरुद्ध ठोस पैरवी सुनिश्चित की जाए। एसएसपी खुद नियमित रूप से एसआईटी द्वारा की जा रही कार्रवाई की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे।

गठित एसआईटी में पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार एसआईटी प्रभारी हैं। इनके अलावा एसआईटी में क्षेत्राधिकारी सदर अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर रीना राठौर, पटेल नगर थाना प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार, प्रभारी निरीक्षक एसओजी नगर शंकर सिंह बिष्ट,पटेल नगर थाना की महिला उप निरीक्षक ज्योति कन्याल, कैंट थाना की महिला उप निरीक्षक विनियता चौहान, प्रभारी फील्ड यूनिट के उप निरीक्षक आशीष कुमार शामिल हैं।

12 अगस्त की रात हुई थी वारदात, पांच आरोपित गिरफ्तार

12 अगस्त की रात आईएसबीटी में परिवहन निगम की बस में नाबालिग संग हुई दुष्कर्म मामले में पांच चालक-परिचालक गिरफ्तार किए गए हैं। परिवहन निगम ने परिचालक को निलंबित कर दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में राजेश सोनकर (परिचालक) निवासी माजरा पटेलनगर देहरादून, अनुबंधित बस चालक धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम बंजारावाला ग्रांट थाना बुग्गावाला हरिद्वार, परिचालक देवेंद्र निवासी चूडियाला भगवानपुर हरिद्वार, दूसरी अनुबंधित बस का चालक रवि कुमार निवासी ग्राम सिला थाना नवाबगंज फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश और चालक राजपाल निवासी बंजारावाला ग्रांट थाना बुग्गावाला हरिद्वार है।