एसआइटी नहीं खुलवा सकी डीपी का मुंह

0
713

रुद्रपुर: चार-पांच घंटे की पूछताछ के बाद भी एसआइटी पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह का मुंह नहीं खुलवा सकी। पूछताछ के दौरान डीपी सिंह अपने पुराने बयानों पर ही डटे रहे। गुरुवार को एनएच मुआवजा घोटाले में फरार चल रहे पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह ने एसएसपी कार्यालय में सरेंडर किया था। दोपहर तीन बजे से उनसे एसआइटी ने पूछताछ की। साथ ही एनएच घोटाले से जुड़े कई सवाल पूछे। शाम सात बजे तक हुई पूछताछ के दौरान एसआइटी उनसे कुछ खास राज नहीं उगलवा सकी। पूछताछ के दौरान डीपी सिंह अपने पुराने बयानों पर ही अड़े रहे। करीब चार-पांच घंटे हुई पूछताछ के बाद शाम सात बजे उन्हें सिडकुल चौकी भेज दिया गया। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ में उन्होंने कुछ खास नहीं बताया। वह अपने पूर्व में दिए गए बयानों पर ही कायम रहे।
एनएच मुआवजा घोटाले में सरेंडर करने के बाद पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह को सिडकुल चौकी के हवालात में रखा गया था। शुक्रवार की सुबह नैनीताल कोर्ट ले जाने से पहले सीओ स्वतंत्र कुमार ने उनसे 15 मिनट तक पूछताछ की। एनएच मुआवजा घोटाले में फरार चल रहे पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह ने सरेंडर तो कर दिया, लेकिन पूछताछ में उन्होंने कुछ नहीं बताया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अगर डीपी सिंह ने अपना मुंह खोला तो कई सफेदपोश बेनकाब हो सकते हैं। उनके सरेंडर के बाद कई नौकरशाह और सफेदपोशों के माथे पर बल पड़ने लगे हैं।