जांच को पश्चिम बंगाल जाएगी एसआइटी

0
710

रुद्रपुर:  टीडीसी में गेहूं बीज बिक्री में हुए 16 करोड़ के घोटाले की जांच कर रही एसआइटी की टीम उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ ही पश्चिम बंगाल भी जाएगी। वर्ष 2015-16 में टीडीसी पंतनगर में गेहूं बीज बिक्री में निगम को 16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। विभागीय जांच में घोटाले की पुष्टि हुई। इस पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी सीके सिंह की तहरीर के आधार पर सिडकुल पुलिस ने एक मृतक अधिकारी समेत 10 अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही शासन की अनुमति पर जांच एसआइटी को सौंप दी गई थी। जांच के दौरान गेहूं बीज उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ ही पश्चिम बंगाल में बेचे जाने का खुलासा हुआ था। इसे देखते हुए अब एसआइटी जांच को उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ ही पश्चिम बंगाल भी जाएगी। साथ ही स्टाक के रजिस्टर का सत्यापन करेगी। एसएसपी सदानंद दाते ने बताया कि टीडीसी बीज घोटाले की जांच चल रही है। जल्द ही टीम जांच को उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ ही पश्चिम बंगाल भी जाएगी। साथ ही मामले से संबंधित आवश्यक साक्ष्य जुटाएगी। टीडीसी बीज घोटाले में गठित एसआइटी ने 16 बिंदुओं पर जांच के लिए दस्तावेज मांगे थे। इसमें से कुछ दस्तावेज एसआइटी को उपलब्ध हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बरामद दस्तावेजों का अध्ययन किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।