हरिद्वार में युवक की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण पर काबू में

0
740

हरिद्वार जिले के (झबरेड़ा) रुड़की क्षेत्र स्थित श्यामपुर गांव में दलित युवक की हत्या के बाद तनाव है। पूरे जिले में दो दिन से इंटरनेट सेवाएं ठप हैं। भीम आर्मी की चेतावनी के बाद पूरे गांव में पुलिसफोर्स तैनात है, यूपी बोर्डर पर चौकसी बढ़ाई गयी है। इधर, भीम आर्मी और स्थानीय लोगों के दबाव के बाद पुलिस ने युवक के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपियों से तीन तमंचे और तीन कारतूस बरामद किए है। एसएसपी हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण बने हुए थे ,लेकिन अब सब कुछ काबू में है।डीएम दीपक रावत ने क्षेत्र का दौरा भी किया था।

सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दस मई को झबरेड़ा थाने के श्यामपुर गांव में खेत में पानी देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद में दलित युवक विकास पुत्र वेदपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विवाद में पीड़ित परिवार के दो अन्य लोगों को भी गोली लगी थी, जो दोनों खतरे से बाहर हैं। विवाद के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए थे। मामले के बाद से ही पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस ने शनिवार को हत्या के आरोप में ललित पुत्र महकार, महकार पुत्र ह्दय राम, अमित पुत्र श्याम सिंह, अनिल पुत्र राजपाल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अन्य दो आरोपी सुनील और सोनू फरार चल रहे है। इनकी गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हरिद्वार जिले में प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कराई  

रुड़की। झबरेड़ा क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या और सीमावर्ती जिले सहारनपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई की गोली लगने से मौत के बाद उपजे तनाव को देखते हुए हरिद्वार जिले में आज दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएं बंद रही। सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए हरिद्वार जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। शुक्रवार शाम करीब ढाई बजे पूरे जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई, जो शनिवार को भी जारी रही। गढ़वाल मंडल आयुक्त दिलीप जावलकर की ओर से आठ मोबाइल कंपनियों को पत्र जारी कर इंटरनेट सेवा बाधित करने को कहा गया। डीआईजी गढ़वाल के अनुरोध पर नेट बंद करने को कहा गया। इसमें शुक्रवार दोपहर ढाई बजे से शनिवार शाम छह बजे तक इंटरनेट सेवा बंद करने को कहा गया है।

पूरे गांव में कड़ी सुरक्षा, पुलिस फोर्स तैनात 

झबरेड़ा। श्यामपुर गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद से ही सुरक्षा को देखते हुए फोर्स तैनात रही। पूरे गांव को छावनी में बदल दिया गया है। शनिवार को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित परिवार के अलावा आरोपी पक्ष के घर के आसपास पुलिस का पहरा रहा। वही गांव के बाहर से लेकर मुख्य चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। गांव में खुफिया विभाग भी लगातार नजर रखे हुए है। आरोपी परिवार घर में ताले लगाकर फरार हो गया है। घर में तोड़फोड़ और आगजनी जैसी घटना न हो इसे देखते हुए  पुलिस घर के आसपास तैनात है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गांव में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात है। विकास हत्याकांड में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गांव के लोगों से अपील की गई है कि वह शांति बनाए रखे। माहौल बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।