छह दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज

0
684

चमोली जिले के पीपलकोटी के खेल मैदान सेमलडाला में शिक्षा, खेल, पंचायती राज तथा युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छह दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हो गया। शुरुआत ताईक्वांडों में राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक विजेता चमोली के विकासखंड नारायणबगड की अपूर्वा नेगी ने मशाल दौड़ के साथ किया।

खेल मैदान सेमलडाला पीपलकोटी में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ मशाल दौड़ के साथ ही मुख्य अतिथि थराली विधायक मगन लाल शाह व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी शाह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक शाह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के होनहार नौनिहालों की प्रतिभाओं को उभारने का इससे बड़ा मंच नहीं हो सकता है। ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने के लिए सरकार ने पूरे प्रदेश में इस तरह के खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने पहली बार खेल मैदान सेमलडाला पीपलकोटी में जनपद स्तरीय इस खेल महाकुंभ के आयोजन के लिए बंड विकास संगठन व क्षेत्रीय जनता को बधाई भी दी।

पहले दिन के खेल में बालक वर्ग अंडर 14 वर्ष वर्ग 600 मीटर दौड़ में दशोली के तिलक प्रथम, गैरसेंण के कमल द्वितीय, दशोली के शंकर ने तृतीय स्थान, बालिक वर्ग में दशोली की रेनू प्रथम, गैरसेंण की सपना द्वितीय व थराली की सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी जेपी थपलियाल ने कहा कि इस खेल महाकुम्भ में जनपद के नौ विकासखंडों के अलावा नगर गोपेश्वर के लगभग 1200 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।