नशे में धुत कंटेनर चालक ने कार को मारी टक्कर, छह लोग घायल

0
794
Road Accidents on the rise in the Uttarakhand
No

देहरादून, थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में आशारोड़ी स्थित मस्जिद के पास मोड़ पर एक कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। कार में छह लोग सवार थे सभी हादसे में घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुई। कंटेनर सहारनपुर से देहरादून की तरफ आ रहा था। कंटेनर को प्रवीण पुत्र धर्मपाल, निवासी ताना, थाना गढ़ी पुख़्ता शिमला (हिप्र) हॉल निवासी बालावाला देहरादून चाला रहा था वह शराब के नशे में था। कंटेनर चालक ने आशारोड़ी स्थित मस्जिद के पास मोड़ पर देहरादून से सहारनपुर की ओर जा रही सेंट्रो कार को टक्कर मार दी। जिससे सेंट्रो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई सेंट्रो कार में कुल छह लोग सवार थे। जिन्हें काफी चोटें आई है।

घायलों में जहूर अहमद (58) पुत्र यासीन, सबीना (55) पत्नी जहूर अहमद, मोनी (26) पुत्री जहूर अहमद, हिना (18) पुत्री जहूर अहमद, शोएब (19) पुत्र इस्तयाक, शाहरुख (31) पुत्र इस्तयाक (चालक) निवासी मोहंड थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर उप्र. के रहने वाले है।

सभी घायलों को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए महंत इन्द्रेश अस्पताल देहरादून भिजवाया। मौके से क्षतिग्रस्त वाहन सेंट्रो कार को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया। कंटेनर को पुलिस चौकी पर खड़ा करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि कंटेनर के चालक प्रवीन ने शराब पी रखी थी जिसका मेडिकल दून अस्पताल में करवाया गया है। इस सम्बन्ध में पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।