जलसा कार्यक्रम से गायब 6 बच्चे सकुशल बरामद

0
795
देहरादून, लक्ष्मण चौकी क्षेत्र स्थित गांधी ग्राम में जामा मस्जिद के पास आयोजित जलसा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे छह बच्चे देर रात आचानक गायब हो गये, जिससे वहां हड़कंप मच गया, इसकी सूचना लोागों ने पुलिस को दी। पुलिस ने बिना देर किए बच्चों की तलाश शुरू की, कुछ ही देर में पुलिस ने गुमशुदा बच्चों को रेलवे स्टेशन, देहरादून से बरामद कर ​लिया।

गायब बच्चों में साबेज (12) पुत्र असलम, अनस (13) पुत्र सुल्तान, रिहान (13) पुत्र मुस्तकीम, फैशन (16) पुत्र महमूद हसन, करण(15) पुत्र ताड़केश्वर, अमीर(16) पुत्र वकील सभी निवासी गांधीग्राम कांवली रोड है। बच्चों ने कहा कि बिना किसी को बताए एसी बस में घूमने के लिए जलसे से बाहर निकल आये थे। पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।