लगातार पैर पसार रहा स्वाइन फ्लू, अब तक 16 की मौत

0
722

देहरादून, स्वाइन फ्लू की बीमारी फैलाने वाले वायरस एच1एन1 इंफ्लूएंजा का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोई न कोई नया मरीज इस वायरस की चपेट में आ रहा है। यहीं नहीं प्रदेश में अब तक 16 लोगों की मौत भी स्वाइन फ्लू के कारण हो चुकी है।

शनिवार को सात और मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनका उपचार पटेलनगर स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में चल रहा है। इस तरह राज्य में अब तक 63 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। इनमें सोलह की मौत भी हो गई है। जबकि 29 मरीज अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर अपने घर पर आराम कर रहे हैं। वहीं 18 मरीजों का उपचार शहर के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। स्वाइन फ्लू के कारण सबसे अधिक 1 और मरीजों की मौत श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में हुई हैं।

स्वाइन फ्लू के बढ़ते कहर के चलते स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, विभागीय अधिकारी खानापूर्ति के लिए एडवाइजरी पर एडवाइजरी जारी कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि, “स्वाइन फ्लू के वायरस पर नियंत्रण व रोकथाम के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को पहले से अलर्ट पर रखा गया है। मरीजों के उपचार के लिए अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाने के लिए कहा गया है। अस्पतालों में मरीजों के उपचार के लिए एंटीवायरल औषधियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।”