रूद्रपुर, जिला मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी ने जनपद से आये 60 से अधिक फरियादियों की शिकायतें सुनी जिसमें से कई का मौके पर निस्तारण किया, जबकि अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 60 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी गयी। जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा आर्थिक सहायता, पीएम आवास योजना का लाभ चाहने, भूमि विवाद को सुलझाने, राशन कार्ड बनवाने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, मार्ग बनवाने आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, “उन्हें आज जो समस्याएं निस्तारित करने के लिए दी गई है उनका निस्तारण शीघ्र करें। साथ ही की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ताओं को फोन पर भी अवगत करायेे।”
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर, समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करें। ताकि दूर-दजाज के लोग योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आर्थिकी बढा सके।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री मोबाईल एप व समाधान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित गति से समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने फरियादियों से कहा वे अपनी समस्याएं व शिकायतें जनपद स्तर पर 05944-250250 पर भी दर्ज करा सकते है।
जन सुनवाई दिवस में अनीता निवासी ग्राम ढकिया गुलाबों, काशीपुर द्वारा पति पर गलत अरोप लगाकर जबरन पुलिस कर्मचारियों द्वारा पकड़ कर थाने ले जाने, दलीप सिंह धामी एवं समस्त कालोनीवासी छतरपूुर, रूद्रपुर द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण किये जाने, करतार सिंह निवासी भगवानपुर तहसील जसपुर द्वारा नाला खोले जाने, रामिशन नगर पंचायत सुल्तानुपर मो. नेतानगर, बाजपुर द्वारा मिट्टी तेल की कालाबाजारी भ्रष्टाचार की जाॅच के सबंध में, भारत चन्द्रा निवासी जगतपुर वार्ड नं. 20 रूद्रपुर द्वारा चक रोड़ तथा नाली को खोले जाने, सरजावती निवासी वार्ड नं.04 भदईपुरा रूद्रपुर द्वारा मकान पर कब्जा करने व बार-बार स्वयं व पुलिस के माध्यम से उत्पीड़न करने आदि से सम्बन्धित थे।
जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शैलजा भट्ट, एसई लोनिवि जीसी विश्वकर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा. अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।