गोपेश्वर। पांच दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थली औली की रोड नहीं खुल पाई है। हांलाकि, प्रशासन मंगलवार तक मोटर मार्ग को खोलने का दावा कर रहा है, तीन दिनों की भारी मशक्कत के बाद भी अभी तक केवल आठ किमी सड़क खुल पाई है।
इस बार मौसम की मेहरबानी से औली में पांच फीट तक बर्फ जमी है। जिससे स्कीइंग प्रेमियों के साथ की स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे पर भी रौनक साफ देखी जा सकती है। पर्यटन विभाग और गढवाल मंडल विकास निगम भी इस बर्फवारी से खुश नजर आ रहा है, क्योंकि इस बार फरवरी माह में औली में जूनियर राष्ट्रीय स्कीइंग की प्रतियोगिता होनी प्रस्तावित है। लेकिन पांच दिनों से अभी तक औली मोटर मार्ग ही नहीं खुल पाया है, जिससे पर्यटक औली नहीं पहुंच पा रहे है। मात्र वहीं पर्यटक औली पहुंच रहे है जो ट्रोली से औली जा रहे। लेकिन, जो पर्यटक अपने वाहनों से औली जाना चाहते है वे नहीं जा पा रहे हैं। शनिवार से प्रशासन ने औली मोटर मार्ग खोलने का काम लोनिवि के माध्यम से शुरू तो कराया है लेकिन अभी तक मात्र आठ किमी ही सडक मार्ग खुल पाया है, जबकि अभी आठ किमी शेष रह गया है। जोशीमठ के तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ कहते है कि आठ किमी मोटर मार्ग खोल दिया गया है। नौवें किमी पर कार्य चल रहा है यदि मौसम ने साथ दिया तो मंगलवार तक सड़क खोल दी जाएगी।