स्कोडा का नया लांच भारत में, जानिए बेहतरीन फीचर्स

0
1523

स्कोडा इंडिया ने 2016 रैपिड फेसलिफ्ट भारत में लांच कर दिया है। नई रैपिड 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगी एक्टिव, एंबीशन आैर स्टाइल। दिल्ली में इसके पैट्रोल वर्जन की एक्सशोरूम कीमत 8.27 लाख रुपए से शुरू होकर 11.36 लाख रुपए तक होगी। डीजल वर्जन की कीमत 9.48 रुपए से लेकर 12.67 लाख रुपए तक होगी।

कार कंपनी का दावा है कि कार एक्‍स्‍ट्रा कंफोर्ट के साथ पेश किया गया है। बैठने के लिए सीट काफी आरामदायक हैं और उनके आगे पर्याप्‍त स्‍पेस दिया गया है। कार के इंटेरियर में काफी सुधार किया गया है। इंटेरियर को डयूल टोन इंडोनी सैण्‍ड नाम दिया गया है। काले और क्रीम कलर में कार का इंटेरियर काफी लुभावना दिख रहा है। इस कार में ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों गियर हैं। इंबिल्‍ड म्‍यूजिक सिस्‍टम स्‍मार्टफोन से भी कंट्रोल होता है। साथ ही सभी दरवाजों पर पानी की बोतल रखने की सुविधा और ग्‍लास रखने का जगह भी बनाया गया है।

डिजाइनर लुक
कार का बाहरी लुक भी काफी डिजाइनर है। कार की हेडलाइट और टेल लाइट को काफी आकर्षक बनाया गया है। दरवाजा खोलने का हैंडल बॉडी कलर से मैच रखा गया है। पूरी कार काफी सुंदर दिखती है।
बड़ी डिकी
गाड़ी की डिक्की को काफी स्‍पेशियस बनाया गया है। इसमें दो बड़े-बड़े ट्रॉली बैग आसानी से रखे जा सकते हैं।
सेफ्टी फीचर
कार में बैठने वाले दोनों आगे के सवारियों के लिए एयरबैग है। सामने से टक्‍कर होने पर ये एयरबैग ड्राइवर और आगे सवार व्‍यक्ति को गंभीर चोटों से बचाने में सक्षम है।