सबसे छोटे कद के चन्दू ने किया इण्टर पास

0
816

आपदा प्रभावित बस्तड़ी गांव, पिथोरागढ, अस्कोट निवासी और राजकीय इंटर कालेज सिंगाली में पढ़ने वाला प्रदेश का सबसे छोटे कद और मात्र 10 किग्रा वजन के चंद्रशेखर भट्ट उर्फ चंदू ने द्वितीय श्रेणी से इंटर की परीक्षा उ‌र्त्तीण की है। चंदू की इस सफलता से परिजनों सहित क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।

बस्तड़ी गांव निवासी चंद्रशेखर उर्फ चंदू मात्र 36 इंच लंबा है और उसका वजन मात्र 10 किग्रा है। शरीर छोटा होने के बाद भी चंदू के हौंसले हिमालय की तरह अडिग हैं। दादा और दादी की गोद में दो किमी दूर राइंका सिंगाली में पढ़ने आता था। कद और वजन कम होने के कारण उसके सहपाठी उसे गोद में भी उठा लेते हैं। वहीं चंदू विद्यालय में होने वाली गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेता है। उसके व्यवहार और स्वभाव को लेकर वह सहपाठियों से लेकर शिक्षकों का चहेता है। उसे सभी मदद भी करते हैं। दो वर्ष पूर्व उसने हाईस्कूल की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में पास की थी। इधर अब 51 फीसद अंक लेकर इंटर भी उ‌र्त्तीण हो गया है।

चंदू के शिक्षक बताते हैं कि चंदू कुशाग्र है। परंतु कद के चलते छोटी अंगुलियां होने के कारण वह अन्य विद्यार्थियों की तरह अधिक नहीं लिख पाता है। इसी कारण अपेक्षा के अनुरूप अंक कुछ कम मिलते हैं। चंदू के इंटर पास होने से घर में जश्न का माहौल है। उसके दादा मोहन चंद्र भट्ट ने चंदू की सफलता के लिए श्रेय शिक्षकों को दिया है। चंदू का लक्ष्य अब उच्च शिक्षा प्राप्त कर शिक्षक बनने की है। इधर रासिशं के जिलाध्यक्ष गोविंद भंडारी ने बताया कि चंदू को संगठन सम्मानित करेगा।