नैनीताल , हूनर की कोई उम्र नहीं और कुछ करने का जूनून जहां होता है वहां कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता, कुछ एसे ही हूनर की धनी और कुछ करने का जज्बा रखने वाली स्मृति ने भी कम उम्र मे ऐसे कारनामें कर दिखाये है जिसे देखकर और सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे, स्मृति महज आठवीं कक्षा की छात्रा है जिसने लघु फिल्म बनाकर सभी को चकित कर दिया है, हैरानी की बात तो ये है स्मृति की ये लघु फिल्म राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव के लिये चयनित की गयी है।
अगले माह गोहाटी में आठवें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव के लिए सेंट मैरी कांवेंट, नैनीताल की कक्षा आठ की छात्रा, स्मृति पांडे की लघु फिल्म चयनित हुई है। स्मृति को पिछले साल जल संरक्षण में शोध प्रस्तुत करने पर पूना में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की बाल वैज्ञानिक के रूप में सम्मानित भी किया जा चुका है।
स्मृति ने पिछले साल ढेला में सुदर्शन जुयाल के निर्देशन में फिल्म मेकिंग की कार्यशाला में भाग लिया था। इन दिनों भी स्मृति ढेला रामनगर में आयोजित जश्न-ए-बचपन कार्यक्रम में अभिनय की बारीकियां सीख रही है।
भारत सरकार छात्रों व समाज के बीच वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान प्रसार नेटवर्क द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाता है। महोत्सव के लिए स्मृति द्वारा बनाई गई प्यासे विश्व की पुकार लघु फिल्म चयनित की गई है। फिल्म का प्रदर्शन फरवरी माह में गोहाटी में राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में किया जाएगा।