40 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

0
635
ऋषिकेश, कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है । उसके कब्जे से पुलिस को 40 लीटर देसी शराब बरामद हुई है।
पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में शराब अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।  पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे शराबबंदी अभियान के तहत पुलिस ने एक शराब तस्कर को रंगे हाथों 40 लीटर देसी शराब के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार थाना एवं चौकी क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर सुबह-शाम लगातार चेकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करी के संभावित क्षेत्रों में दबिश दी जा रही है। अभियान के तहत पुलिस की एक टीम द्वारा रात्रि में मनसा देवी श्यामपुर ऋषिकेश पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति रोका गया तो उसके पास से 20-20 लीटर कच्ची शराब की दो जरेकिन बरामद हुई। अभियुक्त की पहचान कुलवंत सिंह निवासी मनसा देवी गुमानीवाला श्यामपुर, ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ शराब अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।