ऊंचाई वाले क्षेत्र के लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर

0
546
चमोली जिले के ऊंचाई वाले गांवों में सड़क और पैदल रास्तों पर बर्फ जमी होने से स्थितियां सामान्य होने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां ग्रामीण पैदल रास्तों और सड़कों पर बर्फ के ऊपर ही जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के सम्मुख जहां अपनी दैनिक दिनचर्या को निपटाना कठिन बना है। वहीं बाजारों तक पहुंचना मुश्किल बना हुआ है।
चमोली जिले में बीती 13 दिसम्बर से शुरू हुई बर्फबारी के बाद से ऊचांई वाले इलाकों में स्थिति ईराणी, झींझी, सुंग, ल्वांणी जैसे कई गांवों में पैदल रास्तों और सड़कों पर बर्फ अट पड़ी है। यहां प्रशासान की ओर से ग्रामीणों की आवाजाही को सुचारू करने के लिये कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में यहां जन जीवन दो माह बाद भी सामान्य होता नजर नहीं आ रहा है। यहां ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिये ग्रामीण बर्फ से पटी सड़कों पर वाहनों धकेलकर संचालन कर रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीण विक्रम सिंह, भागवत सिंह, कला देवी, देवेंद्र सिंह, पार्वती देवी और रविन्द्र सिंह का कहना है कि सड़कों और पैदल रास्तों पर  बर्फ जमी होने से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतें झेलनी पड रही हैं। वहीं चारापत्ती और जलावन की आपूर्ति भी चुनौती बना हुआ है।