सूबे के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना, दून में हो रही बारिश

0
562

देहरादून, मौसम विभाग का जैसा पूर्वानुमान था ठीक वैसा ही हुआ। राजधानी देहरादून सहित सूबे के कई हिस्सों में सोमवार की सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश के चलते एक बार फिर से ठंड में इजाफा हो गया है।

मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र के अनुसार सोमवार को उत्तराखंड में आमतौर पर बादल छाए रहने से लेकर आसमान बादलो से घिरा रहेगा। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। जिसमें उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार को कहीं-कहीं भारी बर्फबारी की संभावना है।  राजधानी देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है।