औली की ढलानों पर शुरू हुआ हिमक्रीड़ा प्रशिक्षण

0
646
औली
गोपेश्वर,  चमोली जिले के हिमक्रीड़ा स्थली औली में इस सीजन की दूसरी बर्फबारी के बीच गुरुवार से गढ़वाल मंडल विकास निगम के तत्वावधान में स्कीइंग का सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इसमें पर्यटकों व स्थानीय युवाओं को स्कीइंग के गुर सिखाये जायेंगे।
गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रशिक्षक विकेश डिमरी ने बताया इस वर्ष का यह पहला प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से शुरू हो गया है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के साथ ही स्थानीय युवाओं को स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे भी आने वाले समय में औली में होने वाली स्कीइंग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सके। बताया कि सात दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को स्कीइंग की सभी तकनीकी बारीकियों के बारे मे बताया जाएगा।