आसमान से फिर बरपी सफेद आफत, बढी ठंड

0
659

गोपेश्वर, चमोली जिले में दोहपर तक मौसम साफ था, हल्की गुनगुनी धूप खिली थी। अचानक दोपहर बाद आसमान में घने बादल छाने लगे और एकाएक पानी बरसने लगा। उंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी होने लगी तो नीचले स्थानों पर बारीश। जिससे वातावरण में काफी ठंड बढ गई है।

पिछले एक सप्ताह से चमोली जिले में मौसम आंख मिचोली खेल रहा है। कभी धूप तो कभी बारीश होनी शुरू हो जाती है। रविवार को दोपहर तक मौसम साफ था धूप खिली हुई थी लेकिन अचानक मौसम खराब होने लगा और बारीश के साथ ही हिमपात भी शुरू हो गया। जनपद के औली, गौरसों, हेमकुंड, बदरीनाथ, तुंगनाथ, रूद्रनाथ, चोपता सहित अनेक उंचाई वाले स्थानों पर जमकर बर्फवारी शुरू हो गई है। जिससे ठंड बढ गई है। ठंड के कारण लोग घरों में तुबकने को मजबूर है।

गोपेश्वर में भी पडी बर्फ मगर टिकी नहीं
रविवार को दोपहर बाद जब मौसम खराब होने लगा तो वातावरण में काफी ठंड होने के कारण गोपेश्वर व उसके आसपास भी बर्फ गिरने लगी। हालांकि यह नजारा कुछ देर तक ही चला और बर्फ टिकी नहीं। मगर जितनी देर तक बर्फ गिरती रही लोग इसका लुफ्त लेते रहे।