चमोली में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले

0
930

गोपेश्वर । चमोली जिले में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश व बर्फबारी के चलते ठंड लौट आयी है। औली सहित तमाम ऊंचाई वाले स्थानों हो रही बर्फबारी से पर्यटक और स्कीयरों के चेहरे खिल उठे।
रविवार को दोपहर बाद चमोली जिले में गरज के साथ बारिश होती रही। ऊंचाई वाले स्थानों पर जमकर बर्फबारी भी हुई। इससे चोटियां स्वेत हो गयी हैं। सोमवार सुबह मौसम सुहावना और धूप खिली हुई थी, लेकिन दोपहर बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और गरज के साथ बारिश शुरू होने लगी। औली, गौरसों, हेमकुंड, बदरीनाथ, चोपता, आली बुग्याल, नीलकंठ पर्वत, रूद्रनाथ आदि स्थानों पर जमकर हिमपात हुआ। हिमपात और वर्षा के कारण जिले में शीतलहर चल रही है। इससे वातावरण में काफी ठंड पैदा हो गयी है। औली में हुई जमकर बर्फबारी स्कीइंग से जुडे़ लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। स्कीइंग से जुडे संजय कुंवर का कहना है कि यदि यह बर्फ पहले पड़ जाती तो यहां पर होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता संपन्न हो जाती, परंतु अभी भी यहां पर राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन किया जा सकता है।