उत्तराखंड के उच्च क्षेत्रों में आज हो सकती है बर्फबारी

0
523
weather alert in state
Weather

देहरादून। देहरादून समेत प्रदेश भर में आगामी पांच दिनों तक आसमान में आंशिक रुप से बादल छाये रहेंगे। वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में आज लेकर अगले तीन दिनों तक बारिश के साथ बर्फबारी के आसार है, जबकि राज्य के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, मौसम विभाग का कहना है राज्य में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।
सोमवार सुबह देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में खिली धूप निकली जिससे लोागों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली। सोमवार को देहरादून का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस फारेनहाइट तथा नमी 41 प्रतिशत और हवा 06 किलो​मीटर की गति से चल रही है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, 24 दिसम्बर से लेकर 26 दिसम्बर तक उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक रुप से आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं मैदानी इलाकों में काहरने का असर देखने को मिल रहा है। कोहरे का यह प्रभाव आगे भी देखने को मिल सकता है।
राज्य में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं। ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। ठंड से चलते यातायात पर बूरा असर पड़ रहा है। रेल से लेकर बसों के समय में बदलाव से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।