केदारनाथ की पहाड़ियों में बर्फबारी

0
836
रुद्रप्रयाग
FILE

रुद्रप्रयाग में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को भी दिनभर जिले के सभी स्थानों पर मूसलाधार बारिश होती रही। केदारनाथ की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई जिससे यहां जोरदार ठंड होने लगी है। मौसम के चलते केदारनाथ में मौजूद तीर्थयात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्यालय सहित जिले के सभी स्थानों पर रविवार रात से बारिश हो रही है। सोमवार को सुबह से ही बारिश ने गति पकड़ी और दिनभर बदस्तूर जारी रही। बारिश के चलते केदारनाथ में रुके यात्रियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। कई यात्रियों को बारिश और ठंड से हाइपोथरमिया सहित अन्य स्वास्थ्य सबंधी दिक्कतें भी हो रही हैं। केदारनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी होने से यहां काफी ठंड होने लगी है।

पैदल मार्ग में केदारनाथ से वापस आने वाले यात्रियों को भी दिक्कतें हो रही हैं। रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, मयाली, जखोली, अगस्त्यमुनि, भीरी, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग, गौरीकुंड और केदारनाथ में लगातार बारिश हो रही है। प्रशासन ने मौसम के अलर्ट को देखते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है।