बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी, निचले स्थानों पर हो रही बारिश

0
884

गोपेश्वर,  चमोली जिले में मंगलवार सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है। जिससे ठंड काफी बढ़ गई है। बद्रीनाथ, हेमकुंड और औली में बर्फबारी जारी है। बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे लामबगड स्लाइड जोन में पत्थर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जिससे एतिहात के तौर पर यात्रा को रोका गया है। डीएम ने भी अधिकारियों के साथ बैठक कर सर्तक रहने के निर्देश दिए हैं।

सुबह से ही जनपद में भारी वर्षा हो रही है। लगातार जारी वर्षा से वातावरण काफी ठंडा हो गया है। उंचाई वाले स्थानों पर हिमपात जारी है। बद्रीनाथ समेत हेमकुंड और औली में जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण इन इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके बावजूद भी यात्री बद्रीनाथ धाम पहुंच रहे है, यात्रियों का आने का सिलसिला लगातार जारी है।

दूसरी ओर सुबह बद्रीनाथ हाईवे के लामबगड और पीपलकोटी में बंद होने के कारण यात्रा को एतिहात के तौर पर रोका गया था। हालांकि पीपलकोटी में बीआरओ ने सड़क खोल दी है परंतु अभी लामबगड में वर्षा के कारण मार्ग नहीं खुल पाया है। इसलिए यात्रियों को पांडुकेश्वर, जोशीमठ और बदरीनाथ में ही रोका गया है।

इधर जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी ने आपदा कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सर्तक रहने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन को भी सर्तकता व सहायता करने के निर्देश दिए हैं।