उत्तराखंड में हुई जमकर बर्फबारी: मसूरी, नैनीताल आदि में बढ़ेगी ठंड

0
2819

पिछले दो तीन दिनों से जैसे उत्तराखंड में मौसम बदल रहा और बादल और सूरज आपस में आंख-मिचौली खेल रहे इससे साफ पता चला रहा कि आने वाले दिनों में मौसम में भारी बदलाव आएगा।शुक्रवार को सुबह से ही घने बादल आसमान को घेरे हुए थे और तापमान भी घट कर 16डिग्री तक पहुंच गया था। रात होते होते मौसम ने और मिज़ाज बदला और ऊपरी पहाड़ी इलाकों के साथ साथ नैनीताल, मसूरी, धनौल्टी में भी जमकर बर्फबारी हुई।

auli-3

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले 48 घंटे में मौसम का मिजाज और बदल सकता है जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी रुप से बर्फबारी भी हो सकती है।

2017-01-07-photo-00000004

पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम के बदलाव की वजह से पर्यटक भी बर्फबारी देखने के लिए अपना रुख इन क्षेत्रों की तरफ कर रहे हैं।राजपूर रोड निवासी गौतम वर्मा ने बताया कि इस नए वर्ष कैश की कमी के वजह से भले ही वो कहीं बाहर घूमने ना गए हो लेकिन अब मौसम विभाग की बर्फबारी के अनुमान के बाद तो वह धनौल्टी जरुर जाएंगे। मौसम के इस बदलाव से हर कोई अपने व्यस्त शेडयूल में से समय निकालकर पहाड़ी क्षेत्रों में अपना विकेंड मनाने की तैयारी में जुट गया है।इस बदलाव से जहां दूर-दराज के लोंगों को बर्फ देखने को मिलेगी वहीं होटल व्यव्सायियों को भी इसका फायदा मिलेगा।आने वाले दो दिन में उत्तराखंड के पहाड़ की चोटियों पर बर्फ की चादर और कितना बढ़ती है यह तो वक्त ही बताएगा फिलहाल मौसम के बदलने से ठंड बढ़ चुकी है।