उत्तरकाशी में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, सड़कें बंद, विद्युत आपूर्ति ठप

0
806
बर्फबारी

उत्तरकाशी। बर्फबारी और बारिश से जिले के गंगोत्री-यमुनोत्री राजमार्ग सहित दर्जन भर सड़के बंद हो गई है। यमुनाघाटी की चार दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ती ठप हो गई। बर्फबारी व भारी बारिश से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज कि गई है। इधर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद डीएम ने जिले के सभी स्कूलों आंगनबाडी केंद्रों में मंगलवार को अवकाश रखा।
सोमवार को देर सांय से पहाडों में बर्फबारी व बारिश शुरू हो गई। भारी बर्फबारी से यमुनोत्री,गंगोत्री राजमार्ग, राडी टॉप ,चौरंगी सुपाखोली सहित मोरी के कई सडके बंद होई है। खराब मौसम से जिले में जनजीवन प्रभावित हुआ है। डीएम डा. आशीष चौहान ने आपदा कन्ट्ररोल रूम में जिले के सभी एसडीएम से रिपोर्ट तलब कर एनएच बडकोटय बीआराओं , सहित लोनिवि को सड़के खोलने के निर्देश दिए है। पहाडों में बार्फबारी भैरवघाटी ,हर्षिल,धराली, भटवाड़ी,रैथल,चौरंगी, अस्सीगंगाघाटी, यमुनोत्री के खरसाली, मोरी जखोल, लिवाडी, फीताडी, ओसला सहित तीन दर्जन गांव में एक फीट तक बर्फबारी हुई जिससे ग्रामीण बर्फ मैं कैद हो गए। बर्फबारी से किसानों और बागवानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है।