पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी तो मैदानी क्षेत्रों में हुई बूंदाबांदी से गिरा पारा

0
1287

जनवरी के बिल्कुल मिड में उत्तराखंड में ठंडक बिल्कुल चरम पर है। मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी से एक हफ्ते तक मौसम के मिजाज मे बदलाव आना था और ऐसा ही हुआ एक बार फिर बादल और चोटियों पर हिमपात हो गया। जहां प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में सोमवार सुबह से हो रही बूंदाबांदी ने ठंडक बढ़ा दी है,वहीं बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के अलावा कुमाऊं में पहाडिय़ों पर बर्फबारी ने मौसम को ठंडा कर दिया है। मसूरी में भी हल्की बर्फबारी हुई है। औली और उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री के पास बर्फबारी हो रही है।

चमोली जिले में निचले इलाकों में हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है।खरसाली, हर्षिल समेत कई इलाके बर्फ से ढक गए हैं। वहीं देहरादून सहित कई मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जिसके चलते ठण्ड का प्रकोप बढ़ गया है।मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले शुक्रवार तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।इस बूंदाबांदी से सर्दी का सितम और बढ़ने की उम्मीद है।प्रदेश में एक तरफ जहां चुनाव की गहमा गहमी है वहीं इन सबसे बेखबर आसमान अपने अलग अलग रुप दिखा रहा है।