प्रदेश में बर्फीली हवाओं से गलन जारी

0
793

देहरादून,  पिछले दिनों चारधाम सहित पहाड़ों में हुई बर्फबारी से उत्तराखंड प्रदेश में ठंड बरकरार है। मौसम विभाग ने उधमसिंहनगर और हरिद्वार में अगले 48 घंटों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। बर्फीली हवाओं से पहाड़ से लेकर मैदान तक गलन जारी है।

राजधानी देहरादून में आज बुधवार को सुबह से धूप खिली हुई है जिसके चलते लोगों ने ठंड से थोड़ी राहत महसूस की।मौसम विभाग विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, “गुरुवार को आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। प्रदेश के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और बर्फ पड़ने की संभावना है। यह स्थिति शुक्रवार तक बनी रह सकती है।”