उत्तराखंड में अगले चार दिनों ऊंचाई इलाकों में बर्फबारी के आसार

0
1352
बर्फबारी

केदारनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले स्थलों पर बर्फबारी से राज्य में ठंड बढ़ गई है। उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश पड़ने की संभावना है। राज्य में अगले चार दिनों तक मौसम में बदलाव का प्रभाव बना रहेगा। शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

रविवार को सूर्यदेव की लुकाछिपी और हल्की धूप होने से ठंड का असर बना हुआ है। आसमान में बादलों से बने रहने के चलते आज ठंड ज्यादा महसूस की गई। मौसम मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चलने स्व ठंड का प्रभाव बना हुआ है।

मौसम विभाग की ओर से राज्य के ऊंचाई वाले विशेषकर तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर चार दिनों के लिए बारिश के साथ हल्की बर्फबारी को लेकर संभावना व्यक्त की गई है। राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर,पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।

शनिवार को चटक धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली। मैदानों में चटख धूप खिली जबकि पहाड़ों में कहीं-कहीं बादलों बना रहा। केदारनाथ समेत आसपास के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हो गया। केदारनाथ में आठ इंच ताजा बर्फ जम गई है। केदारनाथ के साथ ही मदमहेश्वर, तुंगनाथ और चंद्रशिला समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फबारी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण रविवार से अगले चार दिन तक प्रदेश पंतनगर के पहाड़ी जिलों में बारिश बर्फबारी के आसार हैं। इस बीच मैदानों में भी सर्द हवाएं कंपकंपी बढ़ गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि राज्य में नए साल के आगमन तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ समेत आसपास के इलाकों में बारिश बर्फबारी हो सकती है।