बर्फबारी से उत्तरकाशी का सड़क संर्पक चीन सीमा से कटा

0
558
उत्तरकाशी
उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बुधवार को ताजा बर्फबारी हुई। सीमांत जनपद उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार सुबह से लगातार बर्फबारी जारी है। निचले इलाकों में बारिश जारी है। बर्फबारी की वजह से भारत को चीन की सीमा से जोड़ने वाली भैरो-घाटी-नेलांग सड़क बंद हो गई है।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी हुई। गंगोत्री धाम में भारी बर्फबारी के चलते निर्माण प्रभावित हो रहे हैं। भैरो-घाटी-नेलांग सड़क बंद हो जाने से जिला मुख्यालय उत्तरकाशी का संपर्क चीन सीमा से कट गया है। रास्ते को खोलने के लिए बीआरओ की मशीनरी काम कर रही है। बीआरओ के अधिकारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली सड़क को खोलने के प्रयास जारी हैं। भारी बर्फबारी के कारण कार्य करने में परेशानी हो रही है। ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है। हर्षिल घाटी में पिछली बर्फबारी के बाद ओलावृष्टि ने काश्तकारों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।
चमोली जिले में गिरे ओले
चमोली जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार अपराह्न साढ़े तीन बजे के आसपास ओले गिरने लगे। इस दौरान  बाजारों में खरीदारी करने पहुंचे लोग इधर -उधर भागते हुए नजर आये। ओलों से काश्तकारों की बागवानी तथा फल-फूल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
मंगलवार रात्रि से ही चमोली जिले में रुक-रुक कर बारिश व बर्फबारी हो रही थी। किसानों का कहना है कि  फ्रासबिन्स, राई, पालक, भिंडी की पौधों के साथ ही पेड़ों पर आये खुमानी, चुल्लू, आम, संतरा आदि के बौर भी झड़ कर नष्ट हो गये हैं।