फेसबुक ने क्यों किये सैंकड़ों अकाउंट बंद? राजनेताओं के लिए सोशल मीडिया बना युद्ध का मैदान

0
741

(देहरादून) 28 मार्च को, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने अजय भट्ट के लिए लोगों का समर्थन मांगा, नैनीताल-उधमसिंह नगर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार उसी संबोधन को लेकर टिव्टर पर टिप्पणी कर रहे थे। हरीश रावत और अन्य विपक्षी उम्मीदवार  केंद्र सरकार की विफलताओं के मीम्स बनाकर फेसबुक और टिव्टर पर मोदी को निशाना बनाने में व्यस्त थे।

वहीं सोमवार को फेसबुक ने भी एक बड़ा कदम उठाया और कांग्रेस के आईटी सेल से जुड़े 687 खाते बंद किए। फेसबुक का कहना है कि उसने अपने मंच से कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल से जुड़े लोगों के सोमवार को 687 खाते ‘अनुचित व्यवहार’ के चलते बंद कर दिए हैं। फेसबुक का कहना है कि यह सभी खाते एक नेटवर्क का हिस्सा थे। इन खातों से ‘फर्जी’ समाचार और स्पैम प्रसारित किए जाते थे। अपनी जांच में उसने पाया है कि उनके पोस्ट में स्थानीय समाचार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की आलोचना शामिल होती थी।

कंपनी ने यह भी कहा कि इनके अलावा 103 पृष्ठों, समूहों और खातों को भी हटाया गया है, जो इसी तरह की खबरें और स्पैम प्रसारित कर रहे थे।  फेसबुक के साइबर सिक्योरिटी पॉलिसी हेड नथानिएल ग्लीइकर ने बताया कि फेसबुक ने 687 फेसबुक पेज और अकाउंट्स को हटा दिए हैं। इनमेंं से अधिकांश को पहले ही चिन्हित कर लिया गया था और स्वचालित प्रणाली के तहत निलंबित कर दिया गया था। इन खातों को संचालित करने वाले अपनी पहचान छुपाने का प्रयास कर रहे थे। हमारी समीक्षा में पाया गया कि यह खाते कांग्रेस की आईटी सेल से जुड़े व्यक्तियों से जुड़े थे।

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव शुरू होने में केवल 10 दिन बचे हैं, और इस अंतराल में ट्विटर पर युद्ध केवल कड़वा होने की उम्मीद है। सोशल मीडिया उन राजनेताओं के लिए पसंदीदा स्थान बन गया है जो 2017  विधानसभा चुनावों तक भी अपने विरोधियों को निशाना बनाने के लिए इन माध्यमों का उपयोग नहीं कर रहे थे।

राज्य में ट्विटर के पर जागरूक राजनेताओं में, हरीश रावत सबसे आगे हैं, जिनके टिव्टर पर 3 लाख से अधिक फॉलोवर हैं, जो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फॉलोवर की संख्या से लगभग दोगुनी हैं।

जब से हरीश रावत के उम्मीदवारी की घोषणा की गई है, रावत प्रति दिन 50 से अधिक ट्वीट पोस्ट कर रहे हैं।अब वह चाहे सरकार के खिलाफ कार्टून पोस्ट करना हो या फिर अपने आलोचकों को बीजेपी या अपनी पार्टी के भीतर निशाना साधना हो, रावत ने कई बार इन माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट का इस्तेमाल किया है।

भाजपा के नेता भी बहुत पीछे नहीं हैं। हरिद्वार से चुनाव लड़ रहे रमेश पोखरियाल निशंक भगवा पार्टी की कमान संभाल रहे हैं। निशंक, जिनके 58,000 से अधिक फॉलोवर हैं, अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से प्रति दिन औसतन 180 पोस्ट ट्वीट कर रहे हैं। इन ट्वीट्स में राहुल गांधी की एनवाईएवाई योजना के मोदी के भाषणों को फिर से ट्वीट करने से लेकर मजाक उड़ाया गया है।

यह बाते केवल फेसबुक और टिव्टर तक सीमित नहीं है, लोकसभा चुनाव 2019 में लगभग सभी पार्टियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी लगभग सभी राजनेता एक्टिव रहते हैं।