एसओजी ने मारा छापा, तीन गिरफ्तार

0
651

रुड़की के ढंडेरा में एसओजी ने छापा मारकर सट्टा लगा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से सवा लाख की रकम बरामद हुई है। एक माह में पुलिस की यह तीसरी कार्रवाई है। शहर में कई जगह सट्टा लगाया जा रहा है। एसएसी की तरफ से सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

शुक्रवार की देर रात एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के निर्देश पर एसओजी की टीम ने ढंडेरा गांव में छापेमारी की। गांव की एक सुनसान गली में सट्टा लगा रहे तीन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। उनके कब्जे से एक लाख 25 हजार की रकम बरामद की। आरोपियों को शुक्रवार रात को ही सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिया गया।

निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि आरोपी बॉबी अग्रवाल निवासी आदर्शनगर, अफरोज निवासी गुलाबनगर कोतवाली गंगनहर तथा अश्वनी निवासी मिलापनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।