मां ने कहा था डायरेक्टर कहे वो मानो: सोहा अली

0
712

जोधपुर, जानी मानी फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और मरहूम नवाब मंसूर अली खां पटौदी की अभिनेत्री पुत्री सोहा अली ने कहा कि जल्द ही उनकी एक फिल्म आएंगी। उनकी मां शर्मिला टैगोर ने फिल्म लाइन में आगे बढ़ने के लिए फिल्म के निर्देशक का कहना मानने की बात कही है जिस पर वे चलती है। वे रविवार दोपहर में जोधपुर पहुंंची और एयरपोर्ट से बाहर निकल कर मीडिया से भी मुखाबित हुईं।

सोहा अली ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि वे एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने जोधपुर आई हैं। उनकी एक फिल्म आगामी दिनों आने वाली है। मां शर्मिला टैगोर को अच्छी अभिनेत्री बताते हुए कहा कि उनकी सीख है कि फिल्म डायरेक्टर की बात को माना जाए। वो जो कहे उसी के अनुसार काम करो। इसके बाद सोहा अली कार में बैठकर होटल विवांता के लिए निकल गई। उनके जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर काफी प्रशंसक भी नजर आए और उन्होंने उनका अभिवादन भी स्वीकार किया।