साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 में होंगी सोहा अली

0
577

पिछले सप्ताह बेटी को जन्म देने वाली सोहा अली खान के बारे में खबर है कि दिसंबर में कैमरे के सामने उनकी वापसी होगी। मिली जानकारी के अनुसार, सोहा अली खान दिसंबर में तिग्मांशु धूलिया की नई फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर की शूटिंग में हिस्सा लेंगी। इस फिल्म मे वे छोटी रानी का किरदार निभाएंगी, जो जिमी शेरगिल की दूसरी पत्नी का किरदार है।

हाल ही में फिल्म के निर्माता राहुल मित्रा और तिग्मांशु धूलिया ने सोहा से मुलाकात की और इस रोल को लेकर चर्चा की और सोहा ने इस रोल को करने के लिए सहमति दे दी। इस फिल्म की दूसरी कड़ी में सोहा अली खान की जोड़ी इरफान के साथ थी।

इस तीसरी कड़ी का पहला शेड्यूल हाल ही में राजस्थान के बीकानेर में हुआ, जिसमें संजय दत्त ने हिस्सा लिया, जो पहली बार इस टीम के साथ काम कर रहे हैं। संजय दत्त के अलावा जिमी शेरगिल, माही गिल, कबीर बेदी और नफीसा अली भी तीसरी कड़ी का हिस्सा हैं। कबीर बेदी और नफीसा इस फिल्म में संजय दत्त के माता-पिता का रोल कर रहे हैं। संजय दत्त के साथ इस फिल्म में पहली बार चित्रगांधा सिंह की जोड़ी परदे पर होगी।