जन शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करें अधिकारीः डीएम

0
594

गोपेश्वर,  चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं को गंभीरता से ले कर उसका निस्तारण करें।

उन्होंने कहा कि, “जनता की समस्याओं का निराकरण करना अधिकारियों का पहला दायित्व है, इसलिए सोमवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में सभी विभागों के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।” 

जन सुनवाई के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, पशु बीमा, आर्थिक सहायता, रोजगार आदि से जुड़ी 23 शिकायतें दर्ज कराई, जिसमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारण किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि, “जन सुनवाई के दौरान मिलने वाली शिकायतों की जांच के लिए किसी भी विभाग के अधिकारी को जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसलिए जांच आदेश मिलने पर अधिकारी संबंधित शिकायत का त्वरित निस्तारण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।”

तहसील घाट के रानीकोट तोक में माध्यमिक शिक्षा के नाम 125 नाली भूमि को राजकीय महाविद्यालय घाट के नाम हस्तांतरण के संबंध में कार्रवाई न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम का आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय बालिका इंटर कॉलेज घाट का संचालन जूनियर हाईस्कूल के भवन पर किए जाने से छात्राओं के पठन पाठन में हो रही समस्या पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को भवन निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र सिंह बिष्ट की पशु बीमा की समस्या पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को शासन से पत्रालेख करने के निर्देश दिए।