सूरज की तपिश से मिली राहत, पारा लुढ़का

0
458
देहरादून, राजधानी देहरादून सहित प्रदेशभर में रविवार सुबह से बादल छाए रहे। उछलते पारे पर ब्रेक लगा है। सूरज की तपिश से लोगों को राहत मिली है। सुबह मौसम ने करवट लिया। इसके बाद देहरादून सहित राज्य के अधिकतर मैदानी और पर्वतीय इलाकों में बादल छाए रहे। देहरादून का पारा 34.2 डिग्री रिकार्ड किया गया।
मसूरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, चमोली में भी बादल छाए रहे। पर्यटकों ने इस सुहावने मौसम का खूब लुत्फ उठाया। मौसम विभाग की माने तो आने वाले अगले पांच दिनों तक प्रदेश में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कई स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ हो सकती है।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों के दौरान उत्तराखंड में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 17 व 18 जून को पर्वती क्षेत्र में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि 18 व 19 जून को कहीं-कहीं विशेषकर मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किमी की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया।
रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पिथौरागढ़ में 34 डिग्री, मुक्तेश्वर में 26.5 डिग्री, नई टिहरी में 25.4 डिग्री, पिथौरागढ़ में एक 30.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।