रुड़की में चार दिनों तक अपनी मां की लाश के साथ रहा बेटा

0
700
होटल

रुड़की में चार दिनों तक एक वृद्ध औरत की लाश घर मे चार दिन तक सड़ती रही। मृतक का मंदबुद्धि बेटा चार दिनों तक लाश के साथ ही रह। इस बीच वह लोगों से चीख चीख कर गुहार लगाता रहा कि उसकी मां ने चार दिन से कोई बात नही की और न ही कुछ खाया पिया है, लेकिन किसी ने उसकी बात पर यकीन नही किया। बुधवार को कुछ लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा तो दंग रह गए।
रुड़की के पश्चिमीालाब स्थित जटियों वाली गली में एक व्यक्ति पिछले चार दिनों से मोहल्ले के लोगों को बता रहा था कि पिछले चार दिनों से उसकी मां कुछ खा पी नही रही है और न ही किसी से बात कर रही है। वह व्यक्ति मानसिक रूप से दिव्यांग था तो लोगों ने उसकी बात पर यकीन नही किया। और वह दिव्यांग व्यक्ति लागातार लोगों से गुहार लगाता रहा कि एक बार तो उसके घर मे चलकर देख लें। आज जब उसने ज्यादा जिद्द की तो कुछ लोग घर मे घुसे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। घर के अंदर पूरी बदबू फैली हुई थी। और 80 वर्षीय सरोज मृत पड़ी थी। तब जाकर लोगों को पता चला कि दिव्यांग चार दिनों से अपनी मृत मां के साथ ही रह रहा था। वहीं लोगों द्वारा सूचना पुलिस को दी गयी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। गंग नहर कोतवाली प्रभारी कमल कुमार ने बताया कि महिला लंबे समय से बीमार थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।