सोनाली बेंद्रे ने ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ की टीम को भेजा भावुक संदेश

0
715

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने रियल्टी शो ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ की टीम को एक भावुक वीडियो संदेश भेजा, जिसे सुनकर सेट पर मौजूद सभी बच्चे और शो के जज विवेक ओबेरॉय, उमंग कुमार एवं हुमा कुरैशी काफी भावुक हो गए।

सोनाली बेंद्रे ने वीडियो में कहा कि, “सभी को हाय, मैं सभी बच्चों को परफार्मेंस से बहुत खुश हूं। मैं ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ की पूरी टीम को बहुत मिस करती हूं। काश मैं आप सबके साथ होती। विवेक मुझे बच्चों के संदेश भेजते रहते हैं। वो इतने प्यारे होते हैं कि मैं बहुत भावुक हो जाती हूं।”  साथ ही उन्होंने कहा कि मैं हुमा कुरैशी का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने आखिरी वक्त में इस शो को संभाल लिया।

उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी को बहुत मिस कर रही हूं, लेकिन मैं प्रॉमिस (वादा) करती हूं कि जल्द ही वापस आऊंगी। मैं सभी फाइनलिस्ट से सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि कुछ हारेंगे और कोई एक ही जीतेगा लेकिन सबकी अपनी विशेषता है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। सभी ने इस पूरे शो के दौरान कुछ न कुछ सीखा है, जो भविष्य में हर किसी के लिए बहुत मददगार होगा।
उल्लेखनीय है कि सोनाली बेंद्रे मैटास्टैटिक कैंसर से जूझ रही हैं, जिसका वह न्यूयार्क में इलाज करा रहीं हैं। सोनाली बेंद्रे रियल्टी शो बेस्ट ड्रामेबाज से शुरू से जुड़ी हुई थी लेकिन कैंसर होने के पता लगने के बाद उन्हें इस शो को छोड़ना पड़ा, जिसके बाद सोनाली की जगह हुमा कुरैशी ने जज की कुर्सी को संभाला।