सोनम कपूर ने खरीदे उपन्यास के अधिकार

0
897

सोनम कपूर ने सिंगापुर में रहने वाले लेखक कृष्णा उदयशंकर के चर्चित उपन्यास आर्यवर्त क्रोनिकल्स पर फिल्म बनाने के अधिकार खरीदे हैं। ये उपन्यास आधुनिक महाभारत के तौर पर चर्चित रहा है। सोनम की टीम के मुताबिक, राइटस लेने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। सोनम अब खुद इस बात का फैसला करेंगी कि किस लेखक के साथ मिलकर इसे फिल्म के लिए तैयार किया जाए।

एक बार ये खाका तैयार होने के बाद निर्देशक और बाकी पक्षों का चयन होगा। सोनम कपूर इन दिनों अपनी बहन रेहा कपूर द्वारा बनाई जा रही फिल्म वीरां दी वैडिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वे पहली बार करीना कपूर खान के साथ काम कर रही हैं। ये फिल्म अगले साल अप्रैल में आएगी।

सोनम की आने वाली फिल्मों में अक्षय कुमार के साथ पैडमैन है, जो अगले साल 26 जनवरी पर रिलीज होगी। मार्च में रिलीज होने जा रही राजकुमार हीरानी की फिल्म में वे सांवरिया के बाद एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ जोड़ीदार के रुप में नजर आएंगी। समझा जा रहा है कि वीरां दी वैडिग की शूटिग का काम पूरा होने के बाद ही सोनम इस उपन्यास पर फिल्म बनाने की प्रक्रिया शुरु करेंगी।