ऋषिकेश, गोरिमाफी गाँव के लिए एसडीआरएफ समेत जल पुलिस और इमीग्रेशन विभाग के लोग रवाना,कल भी नदी का पानी गुस गया था गाँव में, किसी के हताहत होने की नहीं सूचना। लगातार हो रही बारिश ने सॉन्ग नदी का जलस्तर बढ़ा दिया है जिसके चलते सॉन्ग नदी से सटे ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है।
हालांकि प्रशासन इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं देहरादून से गोहरिमाफी गाँव के लिए एसडीआरएफ समेत जल पुलिस और इमीग्रेशन विभाग के लोग रवाना कर दिए गए हैं, गौरतलब है कि कल भी नदी का पानी गांव में गुस गया था। आपदा प्रबंधन विभाग ने ऐतियातन कदम उठाते हुए अपनी टीम को रवाना किया है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई भी सूचना है।
तटबंध टूटने से किसानों के खेत में पानी में घुसकर धान की कई हेक्टेयर फसल का नुकसान किया है पानी अपने साथ खेतों में वही फसल को बहा कर ले गया साथ ही घरों तक भी पानी पहुंच गया है। ग्रामीणों ने रात भर जागकर अपनी और अपने पशुओं की रक्षा की, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई भी सूचना नहीं है लेकिन प्रशासन फिर भी चौकसी बरतते हुए, इस पूरे ग्रामीण क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है।